शाहरुख खान की फिल्म डंकी के बारे में : Dunki नाम का क्या मतलब है, डंकी मूवी का बजट और स्टार कास्ट, जानें सबकुछ सिर्फ 1 मिनट में

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के बारे में : शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में से एक है शाहरुख खान का परचम भारत में ही नहीं विदेशों में भी लहराता है शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में आई जवान और पठान दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा भिखेर दिया, इसी साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म भी आ रही है जिसका नाम डंकी है इस फिल्म के नाम को लेकर काफी चर्चा है और उस फिल्म के नाम का क्या मतलब है काफी लोग जानना चाहते हैं, शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह फिल्म भी शाहरुख खान के दोनों फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली नीचे आर्टिकल में आपको डंकी के बारे में सब कुछ बताते हैं स्टार कास्ट Dunki Movie Budget और फिल्म डंकी का मतलब क्या है

शाहरुख खान की फिल्म डंकी

इसे पढ़ें – सपना चौधरी का गाना घणा कसुता डांस देख बुढो की भी टपकाई लार Sapna Chaudhari dance

शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्या है

Dunki Movie Budget जानने से पहले जानते हैं शाहरुख खान की फिल्म डंकी का मतलब Don’ki की फ्लाइट से है इसका मतलब होता है जब कोई अवैध रूप से किसी दूसरे देश में घुसने की कोशिश करता है भारतीय लोग ज्यादातर अमेरिका और कनाडा जाने के लिए गैर कानूनी रास्तों का इस्तेमाल करते हैं यह फिल्म इसी स्टोरी पर बेस्ट है, फिल्म डंकी की कहानी (हार्डी) शाहरुख खान के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके चार दोस्त मन्नू (तापसी पन्नू) सुखी (विकी कौशल) बग्गू (विक्रम कोचर) और बाली (अनिल ग्रोवर) लंदन जाना चाहते हैं ऐसे में हार्डी हर कोशिश करता है कि दोस्तों का यह सपना पूरा कर सके और उन्हें लंदन भेज सके

तापसी पन्नू शाहरुख की प्रेमिका

शाहरुख खान की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू ने शाहरुख की प्रेमिका का किरदार निभाया है फिल्म में हार्ड मतलब की शाहरुख खान अपनी गर्लफ्रेंड को लंदन भेजना चाहते हैं लेकिन किसी तरह वह लंदन पहुंचेंगे और कैसे वापस आएंगे इन सब के बीच खूब हंसी मजाक और इमोशन से मार्क्स ने फिल्म को भर दिया है

Oppo के इस 5G फोन ने iPhone की निकाली हवा, गजब का फीचर्स और धांसू लुक ने जीता लोगों का दिल, Oppo Best Phone

पंजाबी लड़के के रोल में शाहरुख खान

आपको बता दे फिल्म के टीजर में जैसा कि देखा गया है शाहरुख खान hardy एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो लंदन जाने के लिए की जान लगा देता है वह सात समुंदर पार जाने और फिर घर लौटने के लिए कई चुनौतियों का सामना करता है फिल्म की कहानी कुछ इसी के आसपास घूमती नजर आ रही है

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का स्टार कास्ट

डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू है इनके अलावा वोमेन ईरानी, विकी कौशल, धर्मेंद्र, सतीश शाह ,ज्योति सुभाष परीक्षित साहनी, अनिल ग्रोवर से लेकर कई स्टार्स इस फिल्म में नजर आने वाले हैं इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म डंकी में कुछ बड़े सुपरस्टार कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का रिलीज डेट

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी शाहरुख की फिल्म डंकी क्रिसमस 2023 के मौके पर रिलीज हो रही है 22 दिसंबर को डंकी के साथ प्रभास की मूवी सालार भी दस्तक देने वाली है, साउथ सुपरस्टार प्रभास की मूवी सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी एक दूसरे से क्लेश करती हुई नजर आएंगे

कहां हुई है डंकी फिल्म की शूटिंग

मुंबई कश्मीर लंदन बोडो पोस्ट से लेकर सऊदी अरब तक डंकी फिल्म की शूटिंग हुई थी या फिल्म 22 दिसंबर को क्रिसमस 2023 के मौके पर सिनेमाघर में देखने को मिलेगी

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बजट

आपको बताना चाहेंगे निर्माता ने अभी तक डंकी का सटीक बजट के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 150 करोड रुपए का खर्चा आया है, इसके अलावा इस फिल्म के प्रमोशन पर भी काफी अच्छा पैसा खर्च किया जाएगा कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ के आसपास शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बजट होने वाला है

Leave a Comment