Hema Malini Age And Education ; दोस्तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और पति धर्मेंद्र कितना पढ़े लिखे हैं, हेमा मालिनी से जुड़े कुछ और सवाल के जवाब नीचे लिखे आर्टिकल में हमने बताया है उसे भी पढ़ें,
हेमा मालिनी के माता-पिता – दोस्तों हेमा मालिनी का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था, हेमा मालिनी के मां का नाम जयलक्ष्मी और पिता का नाम बी एस आर चक्रवर्ती है , हेमा मालिनी का असली नाम हुआ पूरा नाम हेमा मालिनी आर चक्रवर्ती है
Hema Malini Age And Education , हेमा मालिनी की शुरुआती शिक्षा
Hema Malini Age And Education – हेमा मालिनी की शुरुआती पढ़ाई आंध्र प्रदेश के सभा में हुई उसके बाद आगे की पढ़ाई हेमा मालिनी ने दिल्ली के तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकंड ईयर स्कूल में पढ़ाई की, हेमा मालिनी कुल कक्षा 11 तक पढ़ी हैं , पढ़ाई के दौरान ही उनको फिल्मों में काम मिलने लगा इसी वजह से आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ी और फिल्मों की तरफ हेमा मालिनी ने अपना कदम और आगे बढ़ा दिया
हेमा मालिनी की पहली फिल्म
हेमा मालिनी की पहली फिल्म एक तमिल फिल्म थी हेमा मालिनी ने पहली बार एक तमिल फिल्म से डेब्यू किया साल 1963 में जिस फिल्म का नाम साथियाम था ।
हेमा मालिनी की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म
Hema Malini Age And Education हेमा मालिनी ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, हेमा मालिनी की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म नाम “सपनों का सौदागर” है , जो साल 1968 में राज कपूर के साथ आई थी, आपको बता दे साल 1976 से 82 तक हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में यानी की सबसे महंगी हीरोइन में शुमार थी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी कब हुई
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और बॉलीवुड के सुपरस्टार हिमान कहे जाने वाले धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में हुई बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार एक दूसरे से 1970 में मिले फिल्म “तुम हंसी मैं जवा के सेट पर
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र कितना पढ़े लिखे हैं
आपको जानकर हैरानी होगी बॉलीवुड के ही मैंन कहे जाने वाले धर्मेंद्र मात्र हाई स्कूल पास है, धर्मेंद्र ने सिर्फ कक्षा 10 तक पढ़ाई की है
हेमा मालिनी कितने साल की है, हेमा मालिनी की उम्र, Hema Malini age – अगर बात करें हेमा मालिनी की उम्र कितनी है तो साल 2023 के मुताबिक हेमा मालिनी 74 साल की हो चुके हैं, साल 2023 के मुताबिक धर्मेंद्र की उम्र 85 साल हो चुकी है