शाहरुख खान ने सनी देओल और सलमान को छोड़ा पीछे, अक्षय कुमार का तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड, Jawan Movie Collection

Jawan Movie

Jawan Movie Collection – बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के किंग माने जाते हैं उनकी फिल्में रिकार्ड पर रिकॉर्ड्स बना रही है लेकिन अभी हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, नीचे लिखे आर्टिकल में आपको बताते हैं कैसे शाहरुख खान बन गए बॉक्स ऑफिस किंग और सभी सुपरस्टारों को कर दिया पीछे ।

Jawan Movie

इसे पढ़ें – Jawan Movie Review इन पांच पॉइंट में जानिए जवान मूवी में क्या है खास 

शाहरूख खान ने बना दिया रिकॉर्ड 

दोस्तों अब आपको बताते हैं कैसे बॉलीवुड की किंग शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के पुराने 4 साल रिकॉर्ड को तोड़ दिया दरअसल इस साल शाहरुख खान की दो फिल्में रिलीज हुई पहली “पठान” जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड रुपए कमाने में कामयाब रही वहीं शाहरुख खान की दूसरी “Jawan Movie” जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र पांच दिनों में ही 316 करोड रुपए का कारोबार कर लिया यानी साल 2023 में शाहरुख खान की दोनों फिल्मों का कलेक्शन मिलकर 860 करोड़ हो जाता है, पिछले 4 सालों से 1 साल में सबसे ज्यादा फिल्मों से बिजनेस करने का रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम पर था जो अब शाहरुख खान ने तोड़ दिया है नीचे आपको बताते हैं इसी के साथ और कई डिग्गजो को भी शाहरुख खान ने पीछे छोड़ दिया है

Jawan Movie से शाहरुख ने अक्षय का तोड़ा यह रिकॉर्ड

आपको बता दे साल 2019 में अक्षय कुमार के चार फिल्में रिलीज हुई थी “केसरी 155 करोड रुपए का कारोबार” “मिशन मंगल 203 करोड रुपए” “हाउसफुल 4- 210 करोड रुपए” और “गुड न्यूज़ 205 करोड रुपए” के साथ ही उन्होंने साल 2019 में लगभग 775 करोड रुपए की कमाई की थी वही पठान और जवान के साथ शाहरुख खान ने 860 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है इस हिसाब से अक्षय कुमार का रिकॉर्ड शाहरुख खान ने अपनी दो फिल्मों से कर दिया है और 2023 के बॉक्स ऑफिस किंग बन चुके हैं शाहरुख खान।

पहले पर शाहरुख दूसरे पर अक्षय कुमार तीसरे पर है ये सितारे

1 साल में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर है रणवीर सिंह साल 2018 में इनकी दो फिल्मों ने कुल मिलाकर 542 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था, रणवीर सिंह के बाद इस सूची में अगला नाम है सलमान खान का इन्होंने साल 2015 में अपनी दो फिल्मों को मिलाकर 531 करोड रुपए का कारोबार किया था, वही इस लिस्ट के पांचवें नंबर पर है ग़दर 2 से गदर मचाने वाले सनी देओल उनकी एक ही फिल्म आई और उसने बॉक्स ऑफिस पर 515 करोड रुपए का कलेक्शन करके गदर मचा दिया और 1 साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में पांच नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए

टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी हर अपडेट पाने के लिए www.pktechworld.com के साथ जुड़े रहे

यह भी पढ़ें – Urfi Javed New Dress ; ऊर्फी के फैशन को देख लोगों को आई हंसी, ट्रोलर्स बोले ये नहीं मानेगी, फिर उर्फी ने दिया जबाव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top