Sholey Movie ; 3 करोड़ की बजट में बनी धर्मेंद्र की इस फिल्म ने मचाया था बवाल, कमाई देखकर लोग रह गए थे हक्के बक्के

Sholey Movie ; दोस्तों धर्मेंद्र की शोले मूवी 48 साल पहले आई थी धर्मेंद्र की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी देखने को मिले थे, फिल्म शोले ने आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती है इस फिल्म की खास बात यह है कि यह कम बजट में बनी थी और अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी, Sholey Movie अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के करियर की सबसे बेस्ट मूवी मानी जाती है नीचे आर्टिकल में आपको बताते हैं धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टार वाली शोले मूवी की बजट और कमाई

Sholey Movie

इसे पढ़ें – जेल की हवा खा चुके हैं बॉलीवुड के ये 10 सितारे, जानें किसको कितनी सजा मिली, Bollywood Top 10 Actors

Sholey Movie का बजट

रिपोर्ट के अनुसार शोले मूवी का बजट 3 करोड रुपए ही था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया था इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ-साद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे इस फिल्म में जितने भी किरदार थे लोगों के दिलों दिमाग में बस गए, शोले मूवी में इतने बेहतरीन डायलॉग थे जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया था और आज भी लोगों की जुबान पर होते हैं

Sholey Movie स्टार कास्ट

शोले मूवी में जितने भी स्टार कास्ट थे काफी एवरग्रीन और दमदार थे जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं शोले के गब्बर, ठाकुर, जय, वीरू और बसंती को शायद ही कोई भूल पाया हो फिल्म में एक-एक किरदार ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी, Sholey Movie का छोटे-छोटे किरदार जैसे सूरमा, भोपाली जेलर, कालिया और सांबा हमेशा के लिए अमर हो गए यहां तक घोड़ी धन्नो भी लोगों को याद, आजकल की फिल्मों को देखा जाता है कि 10 से 15 दिनों में ही थिएटर से बाहर हो जाती हैं बहुत ज्यादा चली तो एक महीने तक लेकिन फिल्म शोले की बात करें तो शोले मुंबई के मिनर्वा थियेटर में 5 सालों तक चली थी 240 हफ्ते में भी यह फिल्म हाउसफुल रही थी

Sholey Movie की टोटल कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र हेमा मालिनी और जया बच्चन के लीड रोल में बनी शोले फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक धमाल मचाया था इस फिल्म को बनाने में बताया जा रहा है 3 करोड रुपए का खर्चा आया था लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत का कई गुना पैसा कमाया था रिपोर्ट के मुताबिक शोले मूवी का टोटल कलेक्शन 15 से 16 करोड रुपए बताया जाता है !

Leave a Comment