अभिनेता राजकुमार के 10 डायलॉग, जो सदा के लिए अमर हो गए Raaj Kumar ke best Dialogue

Raaj Kumar ke best Dialogue

Raaj Kumar ke best Dialogue ; बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार की एक्टिंग और डायलॉग के कारण उनका रुतबा ही अलग था, अपने जमाने के सबसे हिट अभिनेताओं में से एक थे राजकुमार जी, जिनका आज भी लोग बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं राजकुमार पॉपुलर एक्टरों में से एक थे, राजकुमार कोई फिल्म में किसी किरदार को निभा रहे होते थे तो ऐसा लगता था कि मानो व कोई किरदार नहीं निभा रहे बल्कि एक रियल लाइफ जिंदगी जी रहे यही वजह थे कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने थे और आज भी हैं, आइए जानते हैं राजकुमार द्वारा कहे गए 10 सुपरहिट डायलॉग जो हमेशा के लिए अमर हो गए।

Raaj Kumar ke best Dialogue

इसे पढ़ें – Best 5G phone under 15000 ; इन 5G मोबाइल फोन की कीमत 15 हजार से भी कम है, जल्दी देखो

राजकुमार का जन्म कब हुआ, राजकुमार की मृत्यु कब हुई , अभिनेता राजकुमार की मृत्यु कैसे हुई थी क्या था कारण ?

8 अक्टूबर 1926 को राजकुमार का जन्म हुआ था अपने जिंदगी में राजकुमार ने बहुत से पड़ाव देखें और बहुत ही चुनौतियों का सामना भी किया 3 जुलाई साल 1996 में मात्र 69 वर्ष की उम्र में गले में कैंसर होने के कारण राजकुमार दुनिया को अलविदा कह गए , लेकिन राजकुमार सर आज अपने मृत्यु के 25 सालों बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं उनकी एक्टिंग और उनकी डायलॉग को लोग आज भी देखना और सुनना पसंद करते हैं अक्सर सोशल मीडिया पर उनके ऑडियो और उनके डायलॉग वायरल होते रहते हैं आज हम राजकुमार सर के 10 पॉपुलर डायलॉग कौन से थे आपको बताने वाले हैं

Raaj Kumar ke best Dialogue ; अभिनेता राजकुमार के 10 शानदार डायलॉग जो आज भी लोगों की जुबां पर है, जिसे लोग सुनना और देखना आज भी काफी पसंद करते हैं

1- हम आंखों से सुरमा नहीं चुराते … हम आंखें ही चुरा लेते हैं – फिल्म “तिरंगा”

2- शेर को सांप और बिच्छू काटा नहीं करते…
दूर ही दूर से रेंगते हुए निकल जाते हैं –
फिल्म -सौदागर

3- जिसके दालान में चंदन का ताड़ होगा उसके
वहां तो सांपों का आना जाना तो लगा ही रहेगा –
फिल्म – बेताज बादशाह

4- हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह चलती है
दुश्मन से सीधी बात करती है –
फिल्म – तिरंगा

5-जिनके घर शीशे के हो वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते
फिल्म- वक्त

6- हम तुम्हें वह मौत देंगे जो न तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और न ही किसी मुजरिम ने सोची होगी. –
फिल्म – तिरंगा

7- जानी… हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे… पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा
फिल्म – सौदागर

8- हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं…. हमसे जमाना है, जमाने से हम नहीं.-
फिल्म – बुलंदी

9-बाजार से किसी सड़क छाप दर्जी को बुलाकर उसे अपने कफन का नाप दे दो…
फिल्म – मरते दम तक

10-ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से
बंदा डरता है तो सिर्फ परवरदिगार से…
फिल्म – तिरंगा

यह 10 सुपरहिट डायलॉग थे राजकुमार जी के जो हमेशा के लिए अमर हो गया और आज भी लोगों के जुबान और दिलों पर राज करते हैं लोग आज भी गुनगुनाते हैं और सोशल मीडिया पर यह डायलॉग उनकी वीडियो क्लिप्स के रूप अक्सर ट्रेंड कर जाती है, राजकुमार द्वारा कहे गए यह 10 सुपरहिट डायलॉग में से आपको सबसे बेस्ट डायलॉग कौन सा लगता है नीचे कमेंट बॉक्स में हमें भी लिखकर बताएं !
और इस पोस्ट को अपने उस दोस्त के पास जरूर शेयर करें जो पुरानी फिल्मों और डायलॉग का शौक रखते हैं

टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी हर अपडेट पाने के लिए www.pktechworld.com के साथ जुड़े रहे !

यह भी पढ़ें – सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने बना दिया नया रिकॉर्ड और बन गई पहली हिंदी फिल्म Sunny Deol Gadar 2 Updates

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *