Surya Mission Aditya L1 ; सूर्य से क्यों नहीं जलेगा, जानें सूर्य से पृथ्वी की दूरी और आदित्य L1 का मुख्य उद्देश्य 

Surya Mission Aditya L1

Surya Mission Aditya L1 ; सूर्य से क्यों नहीं जलेगा, जानें सूर्य से पृथ्वी की दूरी और आदित्य L1 का मुख्य उद्देश्य

Aditya L1 Launch date – दोस्तों आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर इसरो से सूर्य मिशन के लिए हाल ही में 2 सितंबर 2023 को आदित्य L1 मिशन लॉन्च किया गया आदित्य L1 मिशन का मुख्य कार्य होगा सूर्य का अध्ययन करना लेकिन वैज्ञानिक ही बताते हैं सूर्य के अत्यधिक तप होने के कारण सूर्य के करीब जा पाना संभव ही नहीं है फिर कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि सूर्य से क्यों नहीं जलेगा आदित्य एल1 , नीचे लिखे आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि सूर्य से आदित्य L1 क्यों नहीं जलेगा

Surya Mission Aditya L1

इसे पढ़ें – सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने बना दिया नया रिकॉर्ड और बन गई पहली हिंदी फिल्म Sunny Deol Gadar 2 Updates

सूर्य मिशन आदित्य L1 का उद्देश्य

सूर्य मिशन आदित्य L1 में कई तरह के विभिन्न तरंग बंदों में सूर्य के प्रकाश मंडल वर्ण मंडल और परिमंडल की स्टडी करने के लिए सा उपकरण लगाए गए हैं जो सूर्य के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी को अध्ययन करके भारत भेजेगा, सूर्य मिशन आदित्य L1 का मुख्य उद्देश्य L1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है

पृथ्वी से सूर्य की दूरी

आपको बता दे पृथ्वी से सूर्य की दूरी करीब 14 करोड़ 85 लाख किलोमीटर है, इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि इसरो द्वारा लांच किया गया सूर्य मिशन आदित्य L1 को अपनी यात्रा के दौरान कुल 15 लाख किलोमीटर की दूरी ही तय करनी है उसके बाद सूर्य मिशन आदित्य L1 सूर्य प्रमंडल में स्थित L1 कक्षा में पहुंच जाएगा इसी रेखा में सूर्य के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए मिशन आदित्य L1 सूर्य का अध्ययन करेगा

सूर्य का तापमान

अगर सूरज के केंद्र के तापमान की बात करें तो 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है सूर्य के केंद्र का तापमान, आपको बता दे सूर्य की सतह से थोड़ा ऊपर का तापमान करीब 5500 डिग्री सेल्सियस रहता है, वास्तविकता तो यह है कि सूर्य का अत्यधिक तापमान होने के कारण कोई भी यंत्र मानव कोई भी वस्तु सूर्य के पास पहुंचने की बात छोड़ो बहुत दूर भी रहने की क्षमता नहीं रखता है, मिशन आदित्य L1 की बात करें तो यह सिर्फ L1 कक्षा के चारों तरफ घूम कर सूर्य का अध्ययन करेगा,

आदित्य L1 और सूर्य की दूरी कितनी है

इसरो स्पेस सेंटर द्वारा छोड़ा गया सूर्य मिशन आदित्य L1 धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर L1 कक्षा में स्थापित होकर चारों तरफ सूर्य की परिक्रमा करते हुए सूर्य का अध्ययन करेगा इस हिसाब से अगर आदित्य L1 और सूर्य की दूरी की बात करें तो आदित्य L1 से सूर्य की दूरी 14 करोड़ 70 लाख किलोमीटर रहेगी इस वजह से आदित्य L1 को सूर्य से कोई नुकसान नहीं होगा, आदित्य L1 में ऐसे कई तरह के उपकरण का इस्तेमाल किया गया है जो काफी तापमान में भी काम करने की क्षमता रखते हैं लेकिन आपको यह ज्ञात होना चाहिए सूर्य से आदित्य L1 काफी दूरी पर स्थित रहेगा जैसा कि मैंने ऊपर बता दिया है ।

टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी हर अपडेट पाने के लिए www.pktechworld.com के साथ जुड़े रहे

यह भी पढ़ें – Jawan Movie Review इन पांच पॉइंट में जानिए जवान मूवी में क्या है खास 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *